सजा-ए-मौत पाए मुशर्रफ को मिले भारत की नागरिकता

Musharraf
Musharraf should be given Indian citizenship : Subramanian Swamy

भाजपा नेता सुब्रमणयम स्वामी ने कसा तंज

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोा प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमणयम स्वामी ने वीरवार को चुटकी ली। उन्होंने कहा कि फांसी की सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Musharraf ) को भारत की नागरिकता दे देनी चाहिए।

सजा के खिलाफ खड़ी हुई फौज Musharraf

पूर्व सैन्य तानाशाह मुशर्रफ को मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। हालांकि इसका वहां की फौज ने कड़ा विरोध किया है। सांसद स्वामी ने वीरवार को ट्वीट किया, ‘मुशर्रफ दरियागंज इलाके के हैं और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।’ हम फास्ट ट्रैक आधार पर उन्हें नागिरकता दे सकते हैं। स्वयं को हिंदुओं का वशंज मानने वाले सभी लोग नए नागरिकता संशोधन कानून के लिए योग्य हैं। ऐसे सभी लोगों को नागरिकता दी जाए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुशर्रफ की सजा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पाकिस्तान-ए-तहरीक पार्टी की आपात बैठक भी बुलाई थी। मुशर्रफ अभी गंभीर रूप से बीमार हैं और दुबई में हैं।

टविट के बोल

  • भाजपा नेता ने विरोध पर कसा तंज
  • दरियागंज के रहने वाले मुशर्रफ झेल रहे उत्पीड़न
  • फास्ट ट्रैक आधार पर देंगे नागरिकता
  • हिंदुओं को वंशज मानने वाले ही लाभ के योग्य

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।