लूट की तीसरी वारदात के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
- हजारों की नकदी भी लूटकर आरोपी हुए फरार
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) असामाजिक तत्वों के दिलों से पुलिस प्रशासन का भय बिल्कुल समाप्त होता जा रहा है जिसके चलते वे आए दिन अपनी वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इसी के चलते बीती रात करीब 10 बजे करीब आधा दर्जन लुटेरों ने कापों की नोक पर एक डॉक्टर पर कातिलाना हमला करते हुए उसके पास मौजूद हजारों रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गए। उक्त हमलावरों ने उसके साथी को भी मामूली रुप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना खुईयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपचाराधीन आरएमपी डॉक्टर मिलखराज पुत्र सुंदर दास आयु करीब 50 साल निवासी गिदड़ांवाली ने बताया कि वह पन्नीवाला माहला में पिछले करीब 32 साल से डाक्टरी का काम करता है और अपने गांव के ही हेयर ड्रैसर दीपक कुमार के साथ रोज की भांति पन्नीवाला से अपने गांव आ रहा था कि जब वे रात्रि करीब 10 बजे कल्लरखेड़ा के निकट स्थित कालेज के निकट पहुंचे तो दो बाईकों पर सवार छह अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उसकी एक्टिवा में टक्कर मार दी जिससे वे दोनों नीचे गिर गए इसके बाद उक्त हमलावरों ने कापों से उन पर हमला बोल दिया।
मिलखराज ने बताया कि उक्त लुटेरों ने उससे नगदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया जब उसने इस बात का विरोध किया तो हमलावरों ने उसके हाथ पर कापा मारकर बैग छीन लिया जिसमें उसके करीब 48 हजार रुपए, एक मोबाईल, जरुरी कागजात थे। घटना के बाद किसी राहगीर ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर थाना खुईयां सरवर के एएसआई मनजीत सिंह और हवलदार सुनील कुमार ने अस्पताल में आकर घायलों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरु कर दी।
इस बारे में थाना प्रभारी संजीव कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्हें अस्पताल से एमएलआर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर थानेदार मनजीत सिंह घायलों के बयान दर्ज कर रहे हैं। घायलों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।