डबवाली। राजमीत इन्सां। वीरवार को बाद दोपहर उपमंडल के गांव सुकेराखेड़ा में रंजिशन हुए झगड़े में एक युवक का मर्डर हो गया। मृतक की पहचान गांव मौजगढ़ निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र उर्फ मोनू पुत्र बलविंदर सिंह के तौर पर हुई है। सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि जितेंद्र उर्फ मोनू अपने तीन-चार साथियों के साथ गांव अबूबशहर में नहर के किनारे बैठा था। इनका दो-तीन दिन पहले गांव अबूबशहर के समीप ही किसी से झगड़ा हुआ था। वीरवार को जब मोनू अपने साथियों के साथ बैठा था, तो तीन-चार लोग वहां आए और उसे उठा कर गांव सुकेराखेड़ा ले गए। उन्होंने इसके साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान मोनू के साथी वहां से भाग गए। जितेंद्र उर्फ मोनू को काफी चोटें आई। ग्रामीणों ने उसे गंभीर अवस्था में डबवाली के सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन करवाया। जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मृतक जितेंद्र उर्फ मोनू अपने गांव व आसपास के एरिया में मोनू डॉन के नाम से मशहूर था और इससे पहले भी लड़ाई झगड़े के कई मामलों में संलिप्त रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।