अलाप्पुझा जिले में निषेधाज्ञा लागू
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के अलाप्पुझा जिले में शनिवार रात को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया के नेता के एस शान और रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्रीनिवासन की हत्याओं पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री विजयन ने संदेश में पुलिस को इस हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है, जो समाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केरल विधानसभा में विपक्ष का नेता वीडी सतीसन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की गयी है। पूर्व विपक्षी नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने आरोप लगाया कि यह राजनेताओं की हत्या पुलिस की कानून व्यवस्था की निष्क्रियता को दशार्ता है।
भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेद्रन ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया(एसडीपीआई) और पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ए आतंकवादी संगठनों की तरह काम कर रहे हैं और राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेताओं के समर्थन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। इस बीची हालांकि अलाप्पुझा जिले की स्थिति के मद्देनजरी आज और सोमवार तक के लिए यहां आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।