गुस्साए परिजनों ने नहीं उठाने दिया शव
- झज्जर के गांव दुबलधन की घटना
झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। झज्जर के गांव दुबलधन में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गली के बीचों-बीच से गुजर रहे एक युवक पर तीन लोगों ने अधांधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर तीनों युवक मृतक के चचेरे भाई थे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे गांव दुबलधन के किरमान पाना में बदमाशों ने बिजेन्द्र पुत्र भोला राम पर ताबड़ तोड़ गोलियां दाग दी तथा मौके से फरार हो गए। गोली लगने से बिजेन्द्र खून से लथ-पथ होकर गली के बीचों-बीच गिऱ गया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते बिजेन्द्र दम तोड़ चुका था।
वहीं घटना की सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार,थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से तथ्य जुटाए व पूरे जिले को तुरंत सील करने के आदेश जारी किए। वहीं गुस्साए पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक शव काफी देर तक उठाने नहीं दिया। परिवार और ग्रामीण जिद्द पर अड़े थे कि पहले कातिलों को पकड़ो उसके बाद ही पोस्टमार्टम करने के लिए शव उठाने देंगे। काफी देर बाद डीएसपी और ग्राम पंचायत के समझाने के बाद परिजनों ने बिजेन्द्र का शव उठाने दिया। बताया जा रहा हैैै बिजेन्द्र पुत्र भोला राम अपने घर से दूध लेने के लिए जा रहा था उसी दोरान बदमाशों ने गोलियां मार दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।