पुलिस हिरासत में बंदी की गोली मारकर हत्या

Murder, Captive, Police Custody, Shot Dead, Haryana

 हिसार पुलिस हत्या मामले में पेशी पर लाई थी

जींद(सच कहूँ न्यूज)। गोहाना रोड पर सोमवार दोपहर को अदालत से पुलिस कस्टडी में पेशी भुगत कर आ रहे बंदी पर बाइक सवार युवकों ने फायर कर दिया, जिसमें गोली बंदी के सीने में जा धंसी और उसका साथी छर्रे लगने से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिटी कप्तान सिंह, सीआइए, शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। बंदी की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइएमएस रोहतक रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बंदी की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 अदालत परिसर के निकट गोहाना रोड पर हुई वारदात

गांव रामराये निवासी सुमेर हत्या के मामले में हिसार जेल में बंद था। सुमेर के खिलाफ शहर थाना हांसी में हत्या का मामला दर्ज था। सोमवार को हिसार पुलिस के एएसआई धूप सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय गार्द सुमेर को जींद शहर थाना में दर्ज हत्या मामले में सैशन कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। दोपहर को पेशी भुगतने के बाद पुलिस कर्मी सुमेर को वापिस हिसार ले जाने के लिए गोहाना रोड पर थ्रीव्हीलर में सवार हो रहे थे। उस दौरान चार पुलिसकर्मियों के अलावा सुमेर का चचेरा भाई अजय, मां ओमी देवी, मौसी कमला भी साथ थी।

थ्रीव्हीलर में बैठते ही पीछे से आए बाइक सवार ने सुमेर की पीठ पर फायर कर दिया। गोली सुमेर की पीठ से छाती के पार हो गई, जबकि अजय छर्रे लगने से घायल हो गया। हड़बड़ाहट के बीच पुलिस कर्मियों ने सुमेर तथा अजय को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुमेर की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। बताया जाता है कि सुमेर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावरों की धर पकड़ के लिए छापामार टीमों का गठन किया गया है। सुमेर हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी था, और वह हिसार जेल में बंदी था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।