
मीरापुर (सच कहूं न्यूज/कोमल प्रजापति)। कस्बे की मुंतजिर कॉलोनी के बाशिंदे जलभराव की विकराल समस्या से त्रस्त हैं। वर्षों से जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन भेजकर त्वरित समाधान की मांग की है। कॉलोनीवासियों दानिश कुरेशी, शकील, जान मोहम्मद, शहजाद, अफ्फान, इमरान, इस्लामुद्दीन, अयान, समीर, अरशद, सैफ सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गंदा पानी सड़ांध मार रहा है, जिसमें मच्छरों व अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे कॉलोनी में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि राहगीरों को रास्ता बदलने पर मजबूर होना पड़ता है। कॉलोनी की गलियों में निकलना मुश्किल हो गया है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार उप जिलाधिकारी जानसठ व क्षेत्रीय विधायक मिथलेश पाल को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने चेताया कि यदि जल्द उचित प्रबंध नहीं किए गए, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
दानिश कुरेशी ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि कॉलोनी की जलनिकासी व्यवस्था तुरंत दुरुस्त कराए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण और रोग-मुक्त जीवन मिल सके। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।