बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। नगरपालिका सिकंद्राबाद (Sikandrabad) की सभासद ने जन चौपाल का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों की सड़क, नाली, पेंशन तथा राशन कोटे की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया और ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन कर लाभ लेने की अपील की।
नगर पालिका सिकंद्राबाद की सभासद चंचल लोधी पत्नी डॉ. कमल लोधी वार्ड 18 में जनता दर्शन कार्यक्रम अगुवाई में जनसुनवाई चौपाल का आयोजन किया। जिसमें जनता को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी देकर कार्ड बनवाने को कहा। जनता की अपने वार्ड की चौपाल पर जनसमस्याओं को सुना एवम उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग से वार्तालाप करते हुए समाधान हेतु पहल शुरू की गई। Bulandshahr News
कार्यक्रम में प्रोबेशन विभाग से अमित कुमार संरक्षण अधिकारी व दिनेश पालीवाल नगर अध्यक्ष एवम नगरपालिका बुलन्दशहर वार्ड 10 के सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह पत्रकार व पत्रकार प्रवेन्द्र लोधी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया। जिसमें 40 आवेदन बुजुर्ग पेंशन ओर विधवा पेंशन के स्वीकार किये गए इसी के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ एवम जानकारी जनता को अवगत करवाई गई। इस पहल से स्थानीय जनता को काफी लाभ मिला है साथ ही जनता का मानना है कि सरकार की वार्ड मेम्बर की प्रथम कड़ी में ही बैठकर समाधान होना बहुत खुशी की बात है यानी अब हर किसी कार्य के लिए आमजन की अन्य कही जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– मरते दम तक लडूंगा संविधान की लड़ाई : त्रिलोक चन्द