आटा चक्की को बंद करवाने पर उतारु नगर परिषद अधिकारी, कॉलोनीवासियों ने किया धरना-प्रदर्शन

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर की पारीक कॉलोनी के वाशिंदों ने नगर परिषद अधिकारियों पर कॉलोनी में चल रही आटा चक्की को बंद करवाने पर उतारु होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपने आयुक्त के कार्यालय में पहुंचे तो आयुक्त अपनी सीट पर नहीं मिले। इससे आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने आयुक्त के चैंबर के बाहर धरना लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त आटा चक्की को बंद करवाया गया तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। Hanumangarh News

विरोध-प्रदर्शन कर रहे कॉलोनीवासियों की अगुवाई कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने आरोप लगाया कि टाउन की पारीक कॉलोनी में गोपालराम वर्मा की ओर से वर्षों से संचालित की जा रही आटा चक्की को नगर परिषद प्रशासन बंद करवाने पर उतारु है। उस चक्की को चलाने के लिए बिजली विभाग की ओर से 54 हजार रुपए लेकर थ्री फेस का कनेक्शन दिया हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीकानेर ने 3500 रुपए लेकर सर्टिफिकेट जारी किया है। जिला उद्योग केन्द्र ने चक्की चलाने के लिए औद्योगिक सहमति प्रदान की है। यानि विभागीय नियमानुसार सारी गतिविधियां पूर्ण करने के बाद चक्की का विधिवत रूप से संचालन किया गया है। Hanumangarh News]

मंगलवार को जिला कलक्टर से करेंगे मुलाकात

आज उस चक्की को चलते हुए आठ साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन नगर परिषद की मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी की ओर से राजनीतिक दबाव में अनावश्यक रूप से नागरिकों को तंग-परेशान किया जा रहा है। उक्त चक्की पर आकर शटर बंद करवा दिया जाता है। पूछने पर बताया जाता है कि किसी मोहल्लेवासी की ओर से शिकायत की गई है कि यह चक्की आवासीय कॉलोनी में चल रही है। लेकिन उनका सवाल है कि ऐसा कौनसा मोहल्ला या इलाका है जहां चक्की व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में चल रही है। सभी चक्की आवासीय मोहल्लों में ही चल रही हैं। दूसरी बात चक्की को आवश्यक सेवा में माना जाता है क्योंकि चक्की पर अनाज पिसाई का कार्य होता है। रोटी, कपड़ा और मकान यह तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं। Hanumangarh News

इन मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आपातकाल में भी छूट होती है। उन्होंने कहा कि अगर गोपालराम वर्मा की चक्की अगर व्यावसायिक गतिविधि में आती है और सिर्फ उसे इसीलिए बंद करवाया जा रहा है कि वह आवासीय कॉलोनी में है तो शहर-गांव में आवासीय इलाके में चल रही सभी चक्कियों को बंद करवाया जाना जरूरी है। बेनीवाल ने बताया कि वे इस संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर से मुलाकात करेंगे।

अगर इसके बाद भी नगर परिषद प्रशासन उक्त चक्की को बंद करने की बात पर अड़ा रहा तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन उस हालत में किसी भी आवासीय मोहल्ले में कोई भी आटा चक्की नहीं चल पाएगी और या तो आयुक्त आटा पीसकर देंगे या मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी। इसलिए नगर परिषद प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में शहर के सभी व्यापारियों को सजग होना पड़ेगा। Hanumangarh News

Supreme Court: केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!