बोलीदाताओं ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नीलामी में क्रय किए गए भूखण्डों का कब्जा नहीं देने का आरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन बोलीदाताओं ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप नगर परिषद (Municipal council) से भूखण्डों का कब्जा दिलवाने की मांग की। राजेन्द्र कुमार भाम्भू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी वन्दना भाम्भू के नाम से नगर परिषद से 6 नवंबर 2002 को हुई नीलामी में अधिकतम बोली 9 लाख रुपए में जंक्शन के सेक्टर छह, लेबर कॉलोनी में आवास गृह संख्या 55 खरीदा था। उसने पूरी राशि नगर परिषद कार्यालय में जमा करवा दी। Hanumangarh News
लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। वह कब्जा लेने के लिए करीब तीन सालों से नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। परंतु सुनवाई नहीं हो रही। उसने सतर्कता समिति की बैठक में भी वाद दायर किया था जो लम्बे समय से प्रक्रियाधीन है। राजेन्द्र कुमार भाम्भू के अनुसार उसके अलावा अशोक कुमार पुत्र मनीराम, विक्रम पुत्र बुधराम, कौशल्या देवी पत्नी बनवारी लाल व दो अन्य ने भी अधिकतम बोली देकर लेबर कॉलोनी में नगर परिषद से भूखण्ड क्रय किए थे। उन्हें भी नगर परिषद की ओर से भूखण्डों का कब्जा नहीं दिया जा रहा। इस कारण वे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। बोलीदाताओं ने लेबर कॉलोनी में क्रय किए गए भूखण्डों का कब्जा दिलवा राहत प्रदान करने की मांग की। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हाथ में था पिस्टल!