खबर का असर : छोटी बारांदरी के बंद हुए सीवरेज को खोलने पहुंची नगर निगम की टीम

Sewerage-of-Barandari

बीते दिनों सच-कहूँ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी सीवरेज बंद होने की समस्या संबंधी खबर

दुकानदारों ने कहा, लोग अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाएं तो ऐसी समस्या पैदा ही नहीं होती

नरेन्द्र सिंह बठोई
पटियाला। बीते दिनों छोटी बारांदरी का सीवरेज जाम होने संबंधी सच-कहूँ की ओर से खबर प्रकाशित की गई थी। जिस पर कार्यवाही करते नगर निगम पटियाला की टीम ने छोटी बारांदरी के बंद पड़े सीवरेज को खोलना शुरू कर दिया है। यहां देखने में आया कि बंद हुए सीवरेज में से काफी ज्यादा मलबा भरा हुआ था, जिसे कि नगर निगम के कर्मचारी बाल्टियों के साथ रस्सियां बांधकर बाहर निकाल रहे थे। जानकारी अनुसार सच कहूँ में छोटी बारांदरी के बंद होने सम्बन्धित लगी खबर के बाद नगर निगम की टीम ने हरकत में आते बंद पड़े सीवरेज को खोलना शुरू कर दिया है।

इस मौके निगम कर्मचारियों की ओर से काफी ज्यादा मात्रा में सीवरेज में फंसा मलबा निकाला जा रहा था और इस निकाले हुए मलबे का काफी बड़ा ढेर लग गया है। अब देखना यह होगा कि इस मलबे के निकालने के बाद कितनी देर सिवरेज सही तरीके साथ चलता है। इस मौके दुकानदारों ने कहा कि यदि आम लोग अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाएं तो यह सीवरेज बंद होने की समस्या ही न आए। उन्होंने कहा लोग जितना भी मलबा दुकानों और घरों में से इकट्ठा होता है, उसे सीवरेज में फैंक देते हैं, जिस कारण सीवरेज बंद होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।