नगर निगम कर्मचारी ने बनाई करोड़ों की संपत्ति!

Municipal corporation employee created assets worth crores!
  •  शिकायतकर्ता ने सीएम विंडो पर भेजी शिकायत

  •  एडीसी करेंगे कर्मचारी की संपत्ति की जांच

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)।  नगर निगम में एक कर्मचारी के ऊपर अरबों रुपए की संपत्ति रखने का आरोप लगा है। इस मामले में सीएम विंडो पर की गई शिकायत के बाद नगर निगम के कमिश्नर अनीता यादव ने सोमवार को आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि फरीदाबाद नगर निगम में अकाउंट विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ बल्लभगढ़ के रहने वाले भगत सिंह नाम के युवक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है कि एक कर्मचारी नगर निगम में अरबों रुपए का मालिक कैसे बन गया।

बता दें कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में सरकार को बताया है कि उपरोक्त कर्मचारी ने दिल्ली में कोठी और फ्लैट ले रखे हैं और बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में चलता है तो वहीं फरीदाबाद में भी बेशुमार संपत्ति है, जिसकी जांच की जाए। जून महीने के बाद लगातार दो बार की गई मुख्यमंत्री को शिकायत के बाद फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर अनीता यादव ने इस मामले में फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त आईएएस जितेंद्र दहिया को इस मामले में जांच एक महीने के अंदर सौंपने के आदेश पारित किए हैं वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि कर्मचारी भ्रष्टाचार के माध्यम से करोड़ों रुपए की संपत्ति बना लेते हैं, जिससे देश खोखला हो रहा है ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई होना जरूरी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।