यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपत राय)। नगर निगम हाउस की बैठक में मंगलवार को जिस सहायक को निलंबित करने की महापौर मदन चौहान ने आयुक्त से सिफारिश की थी। उस सहायक को निलंबित करने के बुधवार नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने ऑर्डर जारी कर दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम के किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी अधिकारी व कर्मचारी नगर निगम के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम हाउस की बैठक में वार्ड नंबर 13 की पार्षद निर्मल चौहान ने गढ़ी रोड पर कम्युनिटी सेंटर के लिए पास जमीन की लीज रद्द करने का प्रस्ताव रखा था। उनका आरोप था कि पिछली हाउस की मीटिंग में कम्युनिटी सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास होने के बाद भी नगर निगम ने जमीन लीज पर दे दी। पार्षद निर्मल चौहान द्वारा दोबारा प्रस्ताव रखने पर मेयर मदन चौहान ने रेंट ब्रांच सहायक देशराज से जवाब मांगा। लेकिन वह उचित जवाब नहीं दे पाया। तभी महापौर चौहान ने आयुक्त से सहायक को निलंबित करने की सिफारिश की। इसके बाद बुधवार को आयुक्त धर्मवीर सिंह ने सहायक का निलंबित करने के ऑर्डर जारी कर दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।