अस्पताल से मिली छुट्टी (Munger Corona-infected)
भागलपुर (एजेंसी)। बिहार में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पहले मरीज सैफ के संपर्क में आने से मुंगेर जिले की चौंरबा निवासी एक विधवा और महिला की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने बताया कि संक्रमित महिला और बच्चे की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान यदि तबियत खराब हो तो वे अविलंब अस्पताल को सूचना दें
उल्लेखनीय है कि महिला और बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद बिहार में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। Munger Corona-infected) इनमें पटना के निजी अस्पताल की नर्स और वार्ड ब्वॉय, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती दीघा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला, एनएमसीएच में इलाजरत पटना सिटी के बटाऊकुआं और फुलवारीशरीफ के बवनपुरा के एक-एक युवक तथा खाड़ी देश से लौटे सीवान के चार युवक शामिल हैं।
- इन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
- वहीं, राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है
- संक्रमितों की संख्या 32 पर स्थिर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।