नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके (Mundka Fire) में शुक्रवार को लगी भीषण आग में जिन 27 लोगों की मौत हो गयी थी उनमें से सात की पहचान की गयी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने मुंडका के चार मंजिला इमारत से निकाले गए शवों को कल संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा था, जहां उनकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि 27 में से सात शवों की पहचान की गयी है। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल में लाए गए शव बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में थे। Mundka Fire
उन्होंने कहा, ‘27 शवों में से सात की पहचान कर ली गई है, अन्य की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। पहचान प्रक्रिया के लिए अब भी आ रहे परिजन यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच, अस्पताल ने उन लोगों को सही जानकारी प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है। यह डेस्क जिनके परिवार के सदस्य लापता या घायल और अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए है। गौरतलब है कि चार मंजिला इस इमारत में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य 12 घायल हो गये थे। अभी भी 29 लोग लापता हैं। पुलिस के मुताबिक इमारत की पहली मंजिल में सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई राउटर बनाने वाली एक फर्म का कार्यालय था, जिसके मालिकों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली में कब-कब लगी आग
- 12 मार्च 2022: गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग से सात लोगों की मौत
- 06 अक्तूबर 2021: आनंद पर्वत इलाके में घर में आग से जुड़वा बच्चों समेत मां की मौत
- 30 जून 2021: फर्श बाजार में सिलेंडर ब्लॉस्ट से एक ही परिवार के चार की मौत
- 07 दिसंबर 2019: आनाज मंडी में आग लगने से 43 की मौत, 17 झुलसे
- 13 जुलाई 2019: शाहदरा की झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में आग से तीन की मौत
- 05 जुलाई 2019: शाहदरा स्थित दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा निदेशालय भवन की छठी मंजिल पर आग
- 12 फरवरी 2019: करोलबाग के अर्पित पैलेस में आग से 17 लोगों की मौत
- 23 मई 2019: नेहरू पैलेस की एक इमारत में पांचवीं मंजिल पर भीषण आग
- 24 मार्च 2019: एम्स के ट्रामा सेंटर में भीषण आग
- 11 जनवरी 2019: कीर्ती नगर के फर्नीचर बाजार में भीषण आग
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।