एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई
मुम्बई (एजेंसी)।
मुंबई में बीते कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। यातायात ठप पड़ा है। बारिश के कारण वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई। इससे आसपास की बिल्डिंग से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड और बचाव दल के लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई हैं। उधर, गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है। यहां वलसाड के उम्बेरगांव में लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र में आने वाले 24 घंटों में भारी बारीश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 5.30 बजे तक कोलाबा में 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम बारिश दर्ज की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों, गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।