मुम्बई (एजेंसी)। पांच बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस (Champion Mumbai Indians) ने लगातार आठ हार के बाद शनिवार रात को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से पराजित कर आईपीएल में पहली जीत का स्वाफ चख लिया। राजस्थान ने जोस बटलर की 67 रन की तूफानी पारी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए जबकि मुम्बई ने सूर्यकुमार यादव 51, तिलक वर्मा 35, ईशान किशन 29 और टीम डेविड नाबाद 20 की उपयोगी पारियों से 19.2 ओवर में पाँच विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मुम्बई को इस जीत से टूर्नामेंट में पहली बार दो अंक मिले और टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को उनके आज जन्मदिन पर जीत का तोहफा दे दिया।
सूर्य ने 39 गेंदों पर 51 रन की मैच विजयी पारी में पाँच चौके और दो छक्के लगाए जबकि तिलक ने 30 गेंदों पर 35 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। मुम्बई को अंतिम ओवर में जीत के लिए चार रन चाहिए थे। कीरोन पोलार्ड 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए।
कुलदीप सेन ने पोलार्ड का विकेट लिया। डेनियल सैम्स ने आने के साथ ही जोरदार छक्का मारा और मुंबई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। टिम डेविड नौ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले राजस्थान ने बीच के ओवरों में ज्यादा विकेट नहीं गंवाए, लेकिन वह अपनी पारी को ठीक तरीके से फिनिश नहीं कर पाए। बटलर ने एक और बार बढ़िया पारी खेली। साथ ही अंत में अश्विन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की। पिच पर गेंद शायद बल्ले पर थोड़ी धीमी आ रही है। बटलर ने 16वें ओवर में ऋतिक शौकीन की गेंदों पर लगातार चार छक्के मारे, लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए।
बटलर ने 52 गेंदों पर 67 रन में पांच चौके और चार छक्के लगाए। देवदत्त पडिकल ने 15 और कप्तान संजू सैमसन ने भी 16 रन बनाये। डेरिल मिचेल ने 20 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने अपने हाथ खोलते हुए नौ गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। शिमरॉन हेत्माएर ने 14 गेंदें खेलीं लेकिन नाबाद छह रन ही बना पाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।