मुंबई-पुणे की साध-संगत ने जरूरतमंदों को दिया राशन

Ration-Distribution

मुंबई/पुणे (एमके शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह की खुशी में महाराष्ट्र की साध-संगत बढ़-चढ़कर मानवता भलाई कार्यों में भाग ले रही है। इसी तहत शाह सतनाम जी परमसुख आश्रम क्लोते मोकाशी मुंबई में ब्लाक मुंबई-पुणे की साध-संगत की तरफ से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

45 मेंबर गुरदयाल इन्सां ने बताया कि हमें पता चला कि हमारे आस-पास कुछ ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जो दो वक्त का खाना भी पेट भर नहीं खा पाते, तो मुंबई-पुणे की साध-संगत की तरफ से 5 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन वितरित किया गया। इस मौके पर गोविंद प्रकाश इन्सां, नितिन इन्सां, गुरंश इन्सां, परीक्षित इन्सां, बंता इन्सां, कृष्ण कुमार कुंडू इन्सां, जनार्दन इन्सां, सतपाल इन्सां, रामस्वरूप इन्सां, सुनील इन्सां, मयूर इन्सां और बहनों में सुनीता इन्सां, मीनू इन्सां, श्वेता इन्सां मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।