मुंबई के डॉन की सुहागनगरी के व्यक्ति ने खरीदी थी दुकान, 23 साल बाद रजिस्ट्री

Firozabad News
Firozabad News: मुंबई के डॉन की सुहागनगरी के व्यक्ति ने खरीदी थी दुकान, 23 साल बाद रजिस्ट्री

अब कब्जा लेने की कवायद शुरू 2001 में आयकर विभाग से ली थी दुकान

  • नाम कराने के लिए उन्होंने लिखे थे पीएमओ को 100 पत्र

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: मुंबई का पहला डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रोपर्टी खरीदने का साहस फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हेमंत जैन ने जुटाया। ये दुकान तो हेमंत ने खरीद ली, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद 23 साल बाद 19 दिसंबर को इसकी रजिस्ट्री हो सकी। अब कब्जा लेने की तैयारी है। मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की मुंबई मे स्थित संपत्ति खरीदने वाले फिरोजाबाद के हेमंत जैन को आखिरकार 23 साल बाद मालिकाना हक मिल गया । दाऊद की 144 वर्ग फीट की दुकान को उन्होंने 20 सितंबर 2001 को आयकर विभाग से नीलामी में खरीदा था। Firozabad News

फिरोजाबाद शहर के लहरी कंपाउंड निवासी हेमंत ने बताया कि 2001 में जब उन्हें दाउद की संपत्ति की नीलामी की सूचना मिली तो हिम्मत दिखाते कुछ हिस्से को खरीदने की तैयारी कर ली है। हेमंत ने बड़े भाई पीयूष जैन के सहयोग से मुंबई के जयराज भाई स्ट्रीट इलाके में चार फीट की संकरी गली स्थित 144 वर्ग फीट की दुकान को आयकर विभाग से 20 सितंबर 2001 में नीलामी के दौरान बोली लगाकर दो लाख रुपये में खरीदा था । हेमंत ने बताया कि नीलामी में संपत्ति खरीदने के बाद उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा । आयकर विभाग के अधिकारी भी शुरू में सहयोग नहीं कर रहे थे। संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए उन्होंने पीएमओ को 100 पत्र लिखे। इधर एक लाख 54 हजार रुपये अधिक भुगतान करने के बाद दुकान की रजिस्ट्री 19 दिसंबर 2024 को उनके नाम पर हो सकी। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Rain Basera: जिला प्रशासन ने बेसहारा व बेघरों के लिए बनाए आसरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here