पटना। बॉलीवुड के नवोदित सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आए भूचाल के बीच उच्चतम न्यायालय में मामले को मुंबई ट्रांसफर किये जाने को लेकर दायर याचिका पर देश के पूर्व एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी बिहार सरकार का पक्ष रखेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां कहा कि रिया चक्रवर्ती की ओर से उच्चतम न्यायालय में पटना में दर्ज मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किये जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार को कैविएट दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि देश के पूर्व एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी न्यायालय में उपस्थित होकर राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।