खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उप मंडल के गांव थाना कला निवासी पूर्व सरपंच बलराम दहिया के पुत्र मुकुल दहिया ने पहली बार समुद्र में स्विमिंग कर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि पर गांव में क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विजेता खिलाड़ी के पिता बलराम दहिया ने बताया कि मुकुल दहिया ने पहली बार समुद्र में स्विमिंग की है। उन्होंने एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया जिसकी दूरी 12 किलोमीटर की है। Kharkhoda News
इस दूरी को मात्र 3 घंटे 36 मिनट तय कर प्रदेश का नाम रोशन किया है जो आज तक पहले प्रदेश के किसी भी खिलाड़ी द्वारा नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में 10 किलोमीटर स्विमिंग में सिल्वर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। आगे भी इसे और बेहतर करने की उम्मीद है। मुकुल दहिया आराम से ही स्विमिंग में रुचि रखता है आज उसकी इस सफलता का परिणाम लगातार मेहनत करने से ही प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें:– School News: ग्रेप-3 व 4 में स्कूल बंद करना अनिवार्य, अब हरियाणा में भी बंद होंगे सभी स्कूल!