
खरखोदा/सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Kharkhoda News: थाना कलां गांव के मुकुल दहिया ने ओपन वॉटर सी स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 28 दिनों में 9 चैनल की 173 किलोमीटर की विभिन्न दूरियां पार कर यह रिकॉर्ड बनाया। नौ चरणों में चैनल पार कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। इंडिया बुक और एशिया बुक में भी नाम दर्ज हुआ है। मुकुल अब वर्ल्ड लेवल पर आगे बढ़ेंगे। सितंबर में दुनिया के सबसे गहरे और खतरनाक समुद्र में एक और चैनल पार करने की तैयारी कर रहे हैं। Kharkhoda News
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के हेड एडज्यूडिकेटर नरविजय यादव
मुकुल दहिया के पैतृक गांव बड़ा थाना पहुंचे और गांव के मौजीज लोगों की उपस्थिति में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के प्रमाण मुकुल दहिया को सर्टिफिकेट, लोगो व मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया तथा एशिया बुक ओर इंडिया बुक भी दी गई I आपको बताते चलें कि सोनीपत जिले के थाना कलां गांव के मुकुल दहिया ने ओपन वॉटर सी स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 28 दिनों में 9 चैनल पार कर यह उपलब्धि हासिल की। तैराकी यात्रा 1 फरवरी से शुरू हुई। पहले दिन मुंबई के एलिफेंटा से कासा द्वीप तक 16 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 14 मिनट में पूरी की। Kharkhoda News
3 फरवरी को अटल सेतु से प्रांग रीफ तक 20 किलोमीटर की तैराकी 3 घंटे 35 मिनट में पूरी की। 5 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया से मोरा पोर्ट तक 12 किलोमीटर, 12 फरवरी को अटल सेतु से यूरिन नागांव बीच तक 18 किलोमीटर, 14 फरवरी को खासा लैंड से गेटवे ऑफ इंडिया तक 17 किलोमीटर, 16 फरवरी को मंडवा बीच से गेटवे ऑफ इंडिया तक 18 किलोमीटर, 18 फरवरी को खासा आईलैंड से खंडूरी आईलैंड तक 19 किलोमीटर, 20 फरवरी को मोरा पोर्ट से मंडवा बीच तक 17 किलोमीटर और 28 फरवरी को धरमतार बंदरगाह से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की कठिन तैराकी पूरी करने के बाद उनका रिकॉर्ड बना।
अरब सागर में मुकुल ने कुल 173 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान कई बार मछलियों ने हमला किया। जाल में भी फंस गए। विपरीत धारा में तैरना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और 28 फरवरी को धरमतार पोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की तैराकी पूरी कर कुल 173 किलोमीटर की दूरी तय की। मुकुल का कहना है कि समुद्र में हर गोता एक नया इतिहास बनाने के लिए था। उनका हर कदम एडवेंचर करने वालों के हौसले को ध्यान में रखकर था। इसी उद्देश्य से सफलता मिली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इससे पहले का रिकॉर्ड एक महीने में 8 चैनल पार करने का था, जबकि मुकुल ने 9 चैनल पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। उनकी इस उपलब्धि पर गांव के पूर्व सरपंच उनके पिता बलराम दहिया बहुत खुश दिखाई दिए और गांव व आसपास के गांव के मौजीज लोग इस सम्मान के साक्षी बने।
इस सम्मान समारोह में पालीवाल किनाना, आर.के.मनोज कंपनी के डायरेक्टर मनोज जैन, बिजेंद्र मलिक अध्यक्ष बीजेपी गोहाना, अशोक भारद्वाज अध्यक्ष बीजेपी सोनीपत, खरखोदा बार एसोसिएशन प्रधान आशुतोष सरोहा, एडवोकेट विकास दहिया, सिसाना, जगबीर सरपंच थाना खुर्द, बिजेंद्र ठेकेदार, पवन नंबरदार खांडा, जयसिंह, राजबीर दहिया पूर्व ब्लॉक चेयरमैन व जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि, सत्ते ब्लॉक चेयरमैन, सतीश झरोंट, जगबीर पूर्व सरपंच सुरखपुर, नरेंद्र पूर्व सरपंच ख़ुरमपुर, अशोक ठेकेदार, थाना कलां से चंद्रभान, वीरेंद्र, नरेन्द्र, चरणजीत, दीपक, नवीन कुमार, लोकेश, राजबीर दहिया माटींडू, संदीप पाराशर कवाली, रोहित राठौर, प्रेम सिंह लीला, नफीस दहिया, विनय दहिया, शिव दहिया, नरेन्द्र दहिया खुरमपुर, देवेंद्र व अश्विनी पीपली, सीताराम सैनी पार्षद खरखोदा आदि मौजूद रहे ओर सभी ने अपने लाडले बेटे व भाई मुकुल दहिया को आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने अनाज मंडी संगरूर में गेहूं खरीद प्रबंधों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया