Kharkhoda: 16 किलोमीटर समुद्र में तैरकर मुकुल दहिया ने रचा इतिहास

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 16 किलोमीटर समुद्र में तैरकर मुकुल दहिया ने रचा इतिहास

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Mukul Dahiya: उपमंडल के गांव थाना कलां के मुकुल दहिया ने मुंबई में एलिफेंटा से काशाआइलैंड तक समुद्र में 16 किलोमीटर 5:15 घंटे में तैरकर पर करने का इतिहास रच दिया। भारतीय तटरक्षा दिवस के अवसर पर मुंबई में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विजेता खिलाड़ी मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया ने बताया कि इससे पहले भी सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में 10 किलोमीटर स्विमिंग मुकाबले में सिल्वर मेडल, भारतीय इंडोरैंस व दिल्ली ट्रायथलन द्वारा आयोजित की गई 10 किलोमीटर ओपन स्विमिंग प्रतियोगिता मेंभाग लिया था। Kharkhoda News

जिसमें 3 घंटे 32 मिनट 24 सेकंड में पूरी की। सीबीएसई स्कूली प्रतियोगिताओं में अनेक बार मेडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि लगन व ईमानदारी से की गई मेहनत का परिणाम मिलने में कभी देरी नहीं होती है । यह मुकाम मुकुल दहिया ने हासिल कर के दिखाया है। लगातार मेहनत करके जिस प्रकार पहले भी समुद्र में एलिफेंटा से गेट ऑफ इंडिया तक 12 किलोमीटर लगातार समुद्र में तैर कर इतिहास रचा था। आज अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब उनका बेटा और अधिक मेहनत करके आने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Ratia Road Accident: शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी गिरी भाखड़ा में, 12 की मौत, धुंध से हुआ हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here