मुक्तसर पुलिस ने कार सवार 5 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Muktsar Police
पुलिस ने कार सवार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन व मोबाइल बरामद किए।

20 ग्राम हेरोइन और मोबाइल बरामद | Muktsar Police

  • भागने की कोशिश में पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का भी किया प्रयास

श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुक्तसर स्थित मंडी बरीवाला थाना क्षेत्र में नशा तस्करों (Drug Smuggler) ने पुलिस पार्टी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि भागने का प्रयास करते समय आरोपियों की कार का टायर फट गया। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन व मोबाइल बरामद किए। साथ ही कार को सीज कर दिया है। Muktsar Police

जानकारी देते हुए थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ मुक्तसर-फिरोजपर मैन रोड पर गांव लुबानियांवाली के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी फिरोजपुर की तरफ से आई। जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने रोकने की बजाय मारने की नीयत से पुलिस पार्टी की तरफ कर दी। सहायक थानेदार गुरभगवंत सिंह ने तुरंत साइड होकर अपना बचाव किया। चालक ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया। जिसके चलते कार का पिछला टायर फट गया। इस दौरान भागने का प्रयास करते समय एसआई जगरुप सिंह पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। एसआई ने साथी कर्मचारियों की मदद से कार सवार व्यक्तियों को काबू कर लिया। Muktsar Police

ड्राइवर साइड बैठे व्यक्ति के गियर बॉक्स के अगले हिस्से में बने गिलास होल्डर में कोई नशीली वस्तु थी, जिसे उसने अपने हाथ में छिपा लिया। जब पुलिस ने उसका हाथ खोलकर देखा तो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार सवार आरोपियों की पहचान रवि कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार, रोहित कुमार और सन्नी कुमार निवासीगण मुक्तसर के रुप में हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। Muktsar Police

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री द्वारा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरु करने का ऐलान