Mukhtar Gang’s Shooter Encounter: 2.5 लाख का इनामी मुख्तार गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

Anuj Kanojia Encounter
Mukhtar Gang's Shooter Encounter: 2.5 लाख का इनामी मुख्तार गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

Mukhtar Gang’s Shooter Encounter: जमशेदपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, पुलिस ने शूटर अनुज कनौजिया पर ढाई लाख का इनाम रखा हुआ था, जिसे झारखंड के जमशेदपुर में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है। यूपी पुलिस को कई संगीन मामलों में अनुज कनौजिया की तलाश थी। Anuj Kanojia Encounter

जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस को अनुज कनौजिया के जमशेदपुर में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने अनुज कनौजिया को पकड़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर मारा गया। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) डीके शाही घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था। पुलिस ने एनकाउंटर स्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गया। 5 साल से अधिक समय से फरार चल रहा अनुज कनौजिया हत्या, रंगदारी, जमीन हड़पने और हथियारों की तस्करी समेत 23 आपराधिक मामलों में वांछित था। Anuj Kanojia Encounter

Medical store sealed: नशीली दवाइयां मिलने पर मेडिकल स्टोर किया सील