एक बच्ची समेत 3 घायल, वकील के भेष में आया हमलावर गिरफ्तार
लखनऊ। बुधवार दोपहर लखनऊ के कैसरबाग स्थित कोर्ट में पेशी पर आए मुख्तार गैंग के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर वकील की वेशभूषा में आया था। यह वारदात दोपहर 3.50 बजे कोर्ट के अंदर की है। हमलावर ने 9 एमएम की पिस्टल से 5-6 राउंड फायरिंग कर जीवा को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान एक बच्ची और दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। Lucknow News
यह भी पढ़ें:– Farmers Lathicharge: पुलिस-किसानों की झड़प, हिरासत में लिए किसान, टिकैत ने कहा, अब देश में बड़ा आंदोलन…
वारदात के बाद कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील
वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे हमलावर को वकीलों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू की दी। पुलिस ने किसी तरह उसे वकीलों से छुड़ाया। हमलावर की पहचान जौनपुर निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। जीवा की हत्या के पीछे के कारणों के बारे में आरोपी ने अभी कुछ नहीं बताया है। वारदात के बाद कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं इस वारदात के बाद वकील आगबबूला हैं, जिससे उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान वकीनों ने कई पुलिसकर्मी को गेट से बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया। Lucknow News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पता चला है कि पूरी वारदात 3.50 बजे से 3.55 बजे के बीच हुई है। बुधवार को संजीव उर्फ जीवा को पुलिस कस्टडी में लेकर एससी/एसटी कोर्ट पहुंची थी। तभी वहां पहले से ही मौजूद हमलावर ने जीवा को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। जीवा कोर्ट में जमीन पर गिर गया। यह पूरी वारदात पांच मिनट में ही हो गई। Lucknow News
वारदात के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जीवा और तीन अन्य घायलों को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने जीवा को मृत घोषित कर दिया। डॉ. ने बताया कि इसकी मौत पहले ही हो चुकी है। वहीं, 2 साल की बच्ची को पीछे से गोली लगी है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी तथा दूसरा भगदड़ में जख्मी हो गया है।