भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष बने मुजीबुर्रहमान

Saharanpur News
रामपुर मनिहारान भारतीय किसान यूनियन तोमर ने कार्यकारिणी का विस्तार कर तहसील अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सहारनपुर (सच कहूँ /तारिक़ सिद्दीक़ी)। रामपुर मनिहारान (Rampur Maniharan) भारतीय किसान यूनियन तोमर ने कार्यकारिणी का विस्तार कर तहसील अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोमवार को मोहल्ला बंजारान स्थित एक पैलेस में भाकियू तोमर द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के साथ ही संगठन विस्तार पर भी मंथन किया गया। Saharanpur News

बाद में कार्यकारिणी का गठन करते हुए मुजीबुर्रहमान को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उम्मीद है संगठन की नीतियों, सिद्धांतों एवं विचारधारा का अनुसरण करते हुए मुजीब अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है। उस पर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

जल्द ही तहसील पर कार्यकारिणी गठित कर किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सचिव अदनान,जिलामंत्री मिंटू वालिया,जिलासचिव विजय त्यागी, संगठन मंत्री राशिद अंसारी, सभासद अब्दुल रहमान, नफीस सैफी, अकरम राय, अमन बाल्मीकि, मास्टर साजिद इदरीसी, सेहवार, जीशान, शराफत अब्बासी, अब्दुल बासित, गुरमीत पाल, दिलशाद इदरीसी, वसीम रंगरेज़, शहज़ाद मालिक, मास्टर सत्तार, मास्टर फुरकान, आशु कैफ, नदीम, गुलफाम इदरीसी फजलुर्रहमान, सफीर अहमद, शमशीर, विजय, पंकज आदि मौजूद रहे। Saharanpur News

यह भी पढ़ें:– प्राकृतिक आपदा में सरकार व प्रशासन किसानों के साथ: कृष्णपाल गुर्जर