यह सम्मान विद्यार्थियों, अध्यापकों व समूह कर्मियों की मेहनत का ही परिणाम: प्रिंसीपल
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Harjot Singh Bains: पंजाब सरकार व स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब आंदिता मित्रा आईएएस द्वारा विभिन्न जिलों के बेहतरीन कार्यप्रणाली वाले स्कूलों को उत्तम स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Firozpur News
इसी कड़ी के तहत सरकारी कन्न्या सीनियर सैकैंडरी स्मार्ट स्कूल मुद्दकी को स्कूल में विद्यार्थियों की अकादमिक व सह अकादमिक उपलब्धियों, अध्यापकों की अच्छी कार्यप्रणाली, स्कूल के बुनियादी ढांचे के मुल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करने पर सैशन 2024-25 दौरान उत्तम सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार स्कूल प्रिंसीपल राजेन्द्र कुमार ने प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार स्कूल के मेहनती विद्यार्थियों, अध्यापकों व समूह कर्मियों की मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह पूरे जिला फिरोजपुर व मुद्दकी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी इस स्कूल को इसी तरह बैस्ट अवार्ड मिलते रहेंगे।
स्कूल प्रिंसीपल व समूह स्टाफ को उत्तम स्कूल पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई देते हलका फिरोजपुर ग्रामीण विधायक रजनीश दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी शिक्षा फिरोजपुर मनीला अरोड़ा व उप जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी शिक्षा सतिन्द्र सिंह नेशनल अवार्डी ने कहा कि इस सम्मान से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कार के साथ 10 लाख रुपये राशि भी दी गई, जो स्कूल के विकास कार्यों में लगाई जाएगी। इस मौके जिला स्मार्ट स्कूल मैंटर राकेश शर्मा, स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के चेयरमैन हरप्रीत कौर, प्रिंस गुप्ता, वरिन्द्र शर्मा, जगजीत सिंह न्यूजीलैंड सहित अन्य मौजूद थे। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री ने करवाई सुनाम हलके में दो सेवा केन्द्रों की पुन: शुरुआत