रिलायंस जियो प्लेटफाॅर्म्स में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 9093.60 करोड़ रुपये का निवेश

Jio Platforms

नयी दिल्ली। मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफाॅर्म्स ने लाॅकडाउन के संकटकाल में निवेशकों को आकर्षित करने का शुक्रवार को छह सप्ताह के भीतर एक और इतिहास उस समय रचा जब छठे निवेशक के रुप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मुबाडला ने 9093.60 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया। अबूधाबी की मुबाडला ने जियो प्लेटफाॅर्म्स में यह निवेश 1.85 प्रतिशत इक्विटी के लिये किया है। मुबाडला ने यह निवेश जियो प्लेटफामर्स में 4.91 लाख करोड़ रुपये इक्विटी मूल्यांकन और 5.16 लाख करोड़ रुपये उद्यम पूंजी मूल्यांकन पर किया है।

Reliance Jio Platform

इससे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पाटर्नर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अंटलाटिका और केकेआर ने जियो प्लेटफाॅर्म्स में निवेश का ऐलान किया था। मुबाडला को मिलाकर जियो प्लेटफाॅर्म्स में कुल निवेश 87655.35 करोड़ रुपये हो गया है। फेसबुक ने 22 अप्रैल को 9.99 प्रतिशत इक्विटी के लिये 43573.62 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया था।

इसके बाद सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 1.15 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए 5,655.75 रुपये निवेश किया। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अंटलाटिका ने 11367 और 6598.38 करोड़ रुपये का निवेश क्रमशः 2.32 और 1.34 प्रतिशत इक्विटी के लिए किया है। केकेआर ने 2.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए 11367 करोड़ रुपये जियो प्लेटफाॅर्म्स में निवेश किये हैं। मुबाडला के 9093.60 करोड़ को मिलाकर जियो प्लेटफाॅर्म्स में 87655.35 करोड़ रुपये का निवेश 18.97 प्रतिशत इक्विटी के लिये हो चुका है।

 

यह भी पढ़े- धरा को हरियाली की सौगात दे रहा डेरा सच्चा सौदा

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।