MSP Increased : केन्द्र सरकार ने किसानों की कर दी मौज! दिया दिवाली का उपहार!

MSP Increased

MSP Hike: नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेंहू, चना और जौ समेत छह रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। MSP Increased

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के वास्ते वर्ष 2025-26 में रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है। एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रेपसीड और सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है। चना के लिए 210 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम के लिए 140 रुपये प्रति क्विंटल और जौ के लिए 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

गेहूं, सरसों सहित छह फसलों का एमएसपी बढ़ाया | MSP Increased

उन्होंने बताया कि नए एमएसपी के अनुसार गेंहू का मूल्य 2275 रुपए से बढ़ाकर 2425 रुपये, जौ का मूल्य 1850 रुपए से बढ़ाकर 1980 रुपए, चना का मूल्य 5440 रुपए से बढ़ाकर 5650 रुपए, मसूर का मूल्य 6425 रुपए से बढ़ाकर 6700 रुपए, रेपसीड एवं सरसों का मूल्य 5650 रुपए से बढ़ाकर 5950 रुपए और कुसुम का मूल्य 5800 रुपए से बढ़ाकर 5940 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया गया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए छह रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड एवं सरसों और कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया है। उन्होेंने कहा कि किसानों की आय बढ़े, वह सशक्त और समृद्ध बनें, इसके लिए केंद्र सरकार संकल्पित है। MSP Increased

7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा, इतने % बढ़ा डीए!