‘मत करियो घमंड गवइयों रे, मेरा बाबू वी गाना जानै से’
सरसा। डॉ. एमएसजी के गोल्डन जुबली बर्थ डे सेलिब्रेशन पर आयोजित समारोह की शुरूआत में हरियाणवी कलाकार अमित ढुल ने समां बांध दिया। दंडवत नमन करने के बाद उन्होंने ‘गुरुसर के छौरे’ को, ‘छोटे नंबरदार’ को जन्मदिन की बधाई दी। MSG9Br9
एक के बाद एक हरियाणवी भजनों पर अमित ढुल ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। ‘मत करियो घमंड गवइयों रे, मेरा बाबू वी गाना जानै से’ के माध्यम से उन्होंने पूज्य गुरुजी की गायन शैली की प्रशंसा की। ‘मेरा जोगी गुरुसर आला, उसकी जोगन मैं होगी’, ‘सीटी बाजे सै …’ तथा ‘मैं तेरी नचाई नाचू सूं ’ इत्यादि गानों पर प्रशंसक झूम उठे।
‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ |MSG9Br9
समारोह में अपनी प्रस्तुति देने पहुंची उम्र में सबसे छोटी, वॉयस आॅफ इंडिया की रनरअप पूजा इन्सां ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। डॉ. एमएसजी को अवतार दिवस की बधाई देते हुए पूजा इन्सां ने कहा कि कल (रविवार) को उसका जन्मदिन है और आज मैं अपने सबसे बडे कोच के आगे गा रही हूं, यह मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। पूजा इन्सां ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखरते हुए डॉ. एमएसजी की खूबसुरत आंखां की तारीफ में दो लाईन ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ से शुरूआत की और उसके बाद ‘नूरे खुदा’, ‘सतगुरु मैं तेरी पतंग’, ‘मैं लजपाला दें लड लगियां’, ‘छाप तिलक सब छिनी रे’ , ‘नित खैर मंगा सोहणेया मैं तेरी ’ इत्यादि भजन सुनाए, जिनको दर्शकों ने खूब पंसद किया।
‘हैप्पी बर्थ डे गुरु जी.. मुुबारक होवे’ | MSG9Br9
तत्पश्चात पंजाबी कलाकार बलवीर चोटिया ने ‘सोहने प्यारे मुर्शिद नू मुबारक होवे, हैप्पी बर्थ डे गुरु जी.. मुुबारक होवे ’ तथा ‘दुनियां दे विच गूंज रेहा सच्चे सौदे दा नाम’ भजन सुनाए। उन्होंने कहा कि पिछले 13 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूं। पूज्य गुरुजी के मानवता भलाई के संदेश समाज सुधार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हम सबको चाहिए कि हम भी मानवता भलाई कार्यों में पूज्य गुरुजी का साथ दें।
समारोह में आकर्षण का केंद्र रही बुलंद आवाज की धनी नूरां सिस्टर्स।
‘अल्लाह हू दी आवाजा आवें’ | MSG9Br9
अपने पिता गुलशन मीर के संग सुर में सुर मिलाते हुए नूरां बहनों ने एक के बाद एक भजन सुनाए तथा श्रद्धालुआें को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘अल्लाह हू दी आवाजा आवें’, ‘अखियां उडीक दीयां’, ‘मैं यार मंगा’, ‘इश्क अवल्ला अल्लाह ही अल्लाह’, ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’, ‘मैं घणी बावली हो गई’ इत्यादि के माध्यम से उन्होंने श्रोताआें का दिल जीत लिया। नूरा सिस्टर्स की प्रस्तुति पर पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि लड़कों को बुलंद आवाज में गाते सुना है बड़ी खुशी हुई बेटियां भी बुलंद आवाज में गा रही है। फर्स्ट टाईम यहां आने वाली इन बहनों ने रूहानियत में समां बांध दिया।
‘माही सोहने नैना वालेया’ | MSG9Br9
अंतिम प्रस्तुति पंजाबी कलाकार प्रगट भागू ने दी। उन्होंने एक के बाद एक पंजाबी भजन सुनाकर लाखों लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘तेरा नाल होई है जदों दी मुलाकात वे’, ‘कल्ली मैं नी तेरे ते मरदी तेरे ते सारे मरदे नै’, ‘माही सोहने नैना वालेया’ तथा ‘भांवे उम्र पंज्जाह दी होई, पर लगे जट्ट 23 साल दा’ इत्यादि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।