बरनावा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां वीरवार रात्रि आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से युवाओं से रूबरू हुए। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने युवाओं द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इसके साथ ही युवाओं को जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्त जीवन जीने के टिप्स भी दिए।
सवाल : गुरू जी एक शादीशुदा युगल के बीच जीवन भर अच्छा रिश्ता और प्रेम बना रहे, इसके लिए टिप्स दें?
पूज्य गुरू जी का जवाब : हमें लगता है कि दोनों को पहले एक-दूसरे की बात सुननी चाहिए, फिर कोई डिसीजन लेना चाहिए। कई बार क्या होता है, एक बोलता है वो समझा नहीं पाता और दूसरा बोलना शुरू कर देता है। तो कपल के लिए बेस्ट ये है कि पहले आप एक की पूरी बात सुनिए, फिर अपना पक्ष रखिए। फिर दोनों बैठकर विचार कीजिये। तो जो परिवार के लिए बेस्ट है, आप दोनों के लिए बेस्ट है, उसको चूज कर लीजिए। ये एक समझौता भी है, क्योंकि इसको हमें समझना पड़ेगा। जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। दोनों एक-दूसरे को समझें, विचार करें। और रही बात कि बोरिंग हो जाता है तो उसके लिए ये जरूरी है कि आप नयापन लाएं।
नयेपन के लिए जरूरी है कि अपने अंदर का विल पावर जगाकर आप आत्मबल से परिपूर्ण हो जाएं और आत्मबल से बहुत अच्छे आइडियाज आते रहेंगे। मान लीजिए आप दफ्तर जाते हैं और उसके बाद थोड़ा घूमें। अगले दिन थोड़ा योगा कर लें। उसके अगले दिन थोड़ा मेडिटेशन कर लें। यानि अपनी लाइफ में चेंज, तो जब चेंज आते रहते हैं तो आदमी बोरिंग नहीं होता, कभी भी लाइफ बोरिंग नहीं होती। अदरवाइज लाइफ बोरिंग जरूर होती है। तो स्वस्थ चेंज लाएं, उससे आपका माइंड फ्रैश रहेगा और आपके संबंधों पर गलत असर नहीं आएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।