रोड़ी ब्लॉक में अनौखे ढंग से मनाई गई एमएसजी माह की खुशी
- ‘फास्टर’ केम्पेन के तहत फर्स्ट एड किट वितरित
- ‘फूड बैंक’ बना जरूरतमंदों का निवाला
ओढां। (सच कहूँ/राजू) एमएसजी माह के उपलक्ष्य में रोड़ी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव ढाबां में धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा को लेकर स्थानीय साध-संगत द्वारा पंडाल स्थल को सुंदर ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत के अलावा ग्राम सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बेनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा में कविराजों ने सुंदर भजनों एवं कव्वालियों द्वारा गुरुयश गाकर उपस्थितजनोें को लाभांवित किया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने एमएसजी माह की अनौखे ढंग से खुशी मनाई। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने एमएसजी माह की बधाई देते हुए कहा कि 25 मार्च 1973 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को नाम शब्द की अनमोल दात प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें:– सेवादारों ने गड्ढे में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर बचाई जिंदगी
इसलिए ये माह साध-संगत के लिए अहम स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि पूज्य पिताजी ने पावन भंडारे पर ‘फास्टर’ व ‘पेड’ केम्पेन नामक जो 2 और कार्य शुरू किए हैं उन्हें भी साध-संगत ने बढ़-चढ़कर गति देनी है। इस बात पर साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम सरपंच कपिल चावला ने भी अपने संबोधन में कहा कि डेरा सच्चा सौदा का परहित के कार्यांे में कोई सानी नहीं है। डेरा अनुयायी लोगों की हर समय मदद करने के लिए तैयार रहते हैं चाहे वो नशे के खिलाफ मुहिम हो या फिर रक्तदान या अन्य कार्य।
सफेद टी-शर्ट, लाल टोपी और पीठ पर एमएसजी :-
इस नामचर्चा में साध-संगत ने अनौखे व अलग-अलग ढंग से एमएसजी माह की खुशी मनाई। युवा सफेद टी-शर्ट व लाल टोपी पहनकर कतारबद्ध होकर पंडाल स्थल में आए और पूज्य पिताजी के पावन स्वरूप को सैल्यूट किया तो साध-संगत ने तालियां बजाकर व नारे लगाकर शानदार स्वागत किया। युवाओं ने टी-शर्टांे पर पीठ पर ‘एमएसजी 25 मार्च 1973’ लिखवाया हुआ था। वहीं युवाओं ने ‘जागो दुनिया दे लोको’ गीत के माध्यम से भी नशे पर चोट की। साध-संगत ने इस दृश्य को मोबाइलों में कैद कर लिया।
पर्यावरण संरक्षण का भी शानदार संदेश :-
नामचर्चा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी शानदार संदेश देखने को मिला। इस दौरान ब्लॉक कमेटी की ओर से साध-संगत को व छायादार व फलदार पौधे वितरित किए गए। साध-संगत ने कहा कि वे उक्त पौधे एमएसजी माह की खुशी में रोपित करेंगे ताकि ये माह हमेशा यादगार बना रहे। नामचर्चा में पहुंचे गणमान्य लोगों ने इस कार्य की भरपूर प्रशंसा करते हुए डेरा अनुयायियों को पर्यावरण हितेषी बताया।
‘फूड बैंक’ बना जरूरतमंदों का निवाला :-
नामचर्चा में ‘फूड बैंक’ मुहिम के तहत जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। राशन प्राप्त करने वालों में ऐसे जरूरतमंद लोग शामिल थे जो या तो शारीरिक रूप से असक्षम थे या अधिक बुजुर्ग थे। ग्राम सरपंच व पंचायत के अन्य सदस्यों ने ऐसे जरूरतमंदों को अपने हाथों से राशन वितरित किया। राशन वितरण के दौरान जब ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने उन्हें अवगत करवाया कि साध-संगत सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर उस दिन का राशन जरूरतमंदों को वितरित करती है। इस पर ग्राम सरपंच कपिल चावला ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
‘फास्टर’ केम्पेन के तहत फर्स्ट एड किट वितरित :-
नामचर्चा के दौरान ब्लॉक कमेटी ने पूज्य गुरु जी द्वारा पावन भंडारे पर शुरू किए गए 156वें कार्य ‘फास्टर’ केम्पेन के तहत साध-संगत में फर्स्ट एड किट वितरित की। इस दौरान साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया कि वे अपने-अपने वाहनों में फर्स्ट एड किट अवश्य रखेंगे ताकि किसी घायल की जान बच सके। अधिकांश ने तो अपने वाहनों में किट रख भी ली। वहीं दूसरे 155वें कार्य ‘पेड’ केम्पेन के तहत भी साध-संगत ने कहा कि वे एक माह में से एक दिन का वेतन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अवश्य निकालेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।