खुशियों से सराबोर एमएसजी के दीवानों का काफिला…

Maha-Rehmo-Karam-Day

सरसा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन महारहमोकरम (गुरुगद्दीनशीनी) दिवस का ‘एमएसजी महारहमोकरम दिवस’ का भंडारा मंगलवार को शाह सतनाम जी धाम सरसा में लाखों की संख्या में पहुंची साध-संगत ने धूम-धाम से मनाया। इस पावन भंडारे को पूज्य गुरू जी ने वर्चुअली बरनावा, यूपी से फरमाया और साध-संगत ने बड़ी ही तन्मयता से पूरे भंडारे को श्रवण किया।

इस दौरान साध-संगत को लंगर-भोजन और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। यूं तो पावन भंडारे में हर बात एक दम खास रही लेकिन सबसे बड़ी बात रही लाखों की संख्या में पहुंची साध-संगत का शिष्टाचार। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जिस शिष्टता के लिए जानी जाती है, उसका परिचय हर समागम पर साध-संगत देती है और ऐसा मंगलवार को भी हुआ। जब आश्रम में पहुंचने से लेकर भंडारे की समाप्ति के अवसर तक साध-संगत अत्यंत शालीनता और शिष्ट तरीके से घरों को लौटती नजर आई।

हर चेहरे पर भंडारे की खुशियां और पूज्य गुरू जी द्वारा लुटाई गई तमाम रहमतों का आनंद नजर आया। साध-संगत के लिए सेवादारों ने तन-मन से जो सेवा निभाई वो भी काबिले-तारीफ रही। यह तस्वीर डेरा सच्चा सौदा में पावन भंडारे की समाप्ति पर घरों को लौटते विशाल जन सैलाब की है और इस शानदार तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया सच कहंू के फोटोग्रॉफर सुशील कुमार इन्सां ने।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।