सिरसा, 7 नवंबर। हकीकत एन्टरटैंमेंट प्रा लि. के बैनर तले डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की आगामी फिल्म ‘हिन्द का नापाक को जवाब एमएसजी ‘लॉयनहार्ट-2’ के उद्घाटन समारोह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने कैंडल से दीप प्रज्जवलित किया। शाही परिवार ने आरती उतारकर व नारियल फोड़कर मुहुर्त की परम्परा निभाते हुए पूज्य गुरु जी को शुभकामनाएं दी। पूज्य गुरु जी ने ‘हिन्द का नापाक को जवाब एमएसजी लॉयनहार्ट-2’ लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े। पूज्य गुरु जी ने इस मौके पर अपने आटोग्राफ देते हुए एमएसजी गॉड ब्लैस यू हिंद का नापाक को जवाब यस लिखा। इस अवसर पर 10 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।
सर्जीकल स्ट्राइक पर आधारित हैं ‘हिन्द का नापाक को जवाब’
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूज्य गुुरु संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह ने बताया कि इस फिल्म की पूरी कहानी हाल में ही आतंकवादियों को मारने के लिए गए भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि किस प्रकार सेना के बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया। इसके साथ ही जिन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए फिल्म में उन्हें भी प्रमाण के साथ जवाब मिलेगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइल पर सवाल उठाने वाले किस कोने से देशभक्त है। सेना कभी झूठ नहीं बोल सकती। सेना के जवान सीमा पर जागकर देश की रक्षा करते है। तो उनपर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है। फिल्म में जेहाद की व्याख्या भी की जाएगी। धर्म व जेहाद के नाम पर जो आतंकवाद फैलाया जा रहा उसे भी स्पष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजपूत व मराठा लोग भी दुश्मनों से लड़कियों को छुड़ाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया करते थे। ऐसे में निर्दोष लोगों को मारकर भागने वाले लोगों के वहां जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करना गलत नहीं है।
टॉप सीक्रेट एजेंट का रोल निभाएंगें एमएसजी
उन्होंने बताया कि फिल्में में उनका रोल टॉप सीक्रेट एजेंट का है, जो पाकिस्तान में जाएगा। यह योद्धा आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में ही जवाब देगा। फिल्म की शूटिंग सिरसा, राजस्थान, हिमाचल, सिक्किम में होगी। बाप-बेटी की जोड़ी फिल्म को डायरैक्ट करेगी। डीओपी संतोष डंडियाल होगें। उन्होंने बताया कि फिल्म की कास्ट स्थानीय यूथ होगा। फिल्म की शूटिंग करीब एक माह में कम्पलीट हो जाएगी।
शहीद परिवारों को किया जाएगा सम्मानित
पूज्य गुरु जी ने बताया कि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उनको फिल्म में एक रोल में भी शामिल कर उनको सैल्यूट कर फिल्म के अभियान की शुरुआत की जाएगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि अगर देश का राजा धर्म के अनुसार कार्य करें तो अगले ही पल देश में राम राज्य स्थापित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म में ठगी, बेईमानी, भ्रष्टाचार, नशाखोरी का कोई स्थान नहीं है। हमारा देश सर्वधर्म देश है। ऐसे में यहां सरकार के बनाए नियम लागू हो। न कि अलग-अलग धर्मो को मानने वालों के लिए अलग से हो।