सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी भारतीय खेल गांव (Sports Village) में सत्र 2022-23 हेतु रविवार को विभिन्न खेलों के ट्रायल लिये गये। जिसमें आस-पास के जिलों व राज्यों से 115 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। इनमें 100 पुरुष व 15 महिला खिलाड़ी शामिल है। ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों में फुटबाल, एथलेटिक्स, क्रिकेट व वॉलीबॉल के खिलाड़ियों की संख्या अधिक थी। वहीं हैंडबॉल, ताईक्कांडो, जूडो, स्वीमिंग, हॉकी सहित अन्य खेलों के खिलाड़ी भी ट्रायल देने पहुंचे। खिलाड़िय़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 9: 30 बजे शुरू हो गई और जो दोपहर बाद तक जारी रही।
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स मैनेजर अजमेर सिंह की देखरेख में ट्रायल हुए। ट्रायल के दौरान खेल प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों की फिटनेस व खेल को परखा गया। इसके अलावा उनकी अचीवमेंट संबंधी डॉक्यूमेंट की भी जांच की। इस अवसर पर प्रशिक्षक रणबीर नैन जूडो, अमनप्रीत हैंडबॉल,प्रवीण स्विमिंग, गजेन्द्र सिंह व ललित कुमार एथलेटिक्स, रविन्द्र ताईक्कांडो, अमित वॉलीबॉल, लखविन्द्र सिंह जूडो, हरदीप फुटबॉल व विकास, निर्मला नैन इन्सां, मंजू टोहाना, नीलम इन्सां सहित अन्य प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
एक दिवसीय ट्रायल में फुटबॉल के सबसे अधिक 31 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। इसके अलावा वॉलीबॉल के 20, एथलेटिकस के 13, क्रिकेट के 12, ताईक्कांडो के 7, हैंडबॉल, जूडो व स्वीमिंग के पांच-पांच व हॉकी के दो खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। इसके अलावा विभिन्न खेलों में 15 लड़कियां भी ट्रायल देने पहुंची। बता दे कि शाह सतनाम जी स्पोर्ट्स अकादमी खेलों (Sports Village) की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी है।
अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में विभिन्न पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा देश-दुनिया में मना रहे हैं। इस अकादमी में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है। जहां प्रत्येक खिलाड़ी के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।