हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश अगर कंप्यूटर ...

    अगर कंप्यूटर पर करते हैं काम, तो नहीं होगे कभी परेशान, अपनाएं ये टिप्स

    Saint MSG

    अक्सर लंबे समय तक कम्पयूटर पर काम करने व झुक कर पढ़ने से माँसपेशिशें में तनाव पैदा हो सकता है जो कि असहनीय दर्द का कारण बनता है। इसी स्थिति में आप वार्मअप होकर बैड या टेबल के किनारे से अपनी गर्दन, कमर का उपरी हिस्सा और बाजूओं को जमीन की तरफ लटकाएं। अपने शरीर को पूरी तरह से ढीला छोड़ दें। इस क्रिया को एक मिनट के लिए दिन में दो बार करें। लेकिन जिन्हें सर्वाइकल की समस्या है वो इस क्रिया को 6-7 बार दोहराएं। वे इस क्रिया को एक मिनट करें व 2 मिनट रुककर फिर दोबारा करें। नियमित इस क्रिया को करने से आप सर्वाइकल, कमजोर आँखें व दिमाग के कई रोगों से बच सकते हैं।
    -पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।