फूड बैंक मुहिम के तहत 52 अति जरूरतमंद को दिया राशन | Sirsa News
MSG Guru Mantra Bhandara: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मंगलवार को पवित्र एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा सहित देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया। पावन भंडारे की खुशी में आयोजित नामचर्चा सत्संग में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस पावन अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए फूड बैंक मुहिम के तहत 52 अति जरूरतमंद लोगों को एक-एक महीने का राशन दिया गया। वहीं बेजुबान पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 352 मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। जिनमें घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना (चोगा) पानी रखा जाएगा। Sirsa News

पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 352 को बांटे मिट्टी के कसोरे
सुबह 11 बजे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास बोलकर एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे के नामचर्चा सत्संग की शुरूआत हुई। इसके पश्चात विनती व भजन वाणी से कविराजों ने गुरु महिमा का गुणगान किया। साध-संगत ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के रूप में पूज्य गुरु जी को एमएसजी गुरु मंत्र भंडारे की बधाई दी। इसके पश्चात बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन अनमोल वचनों को श्रवण किया।
इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देशन में नशा मुक्त समाज की सरंचना के लिए चलाई जा रही ‘डेप्थ मुहिम’ से संबंंधित डॉक्यमेंट्री दिखाई गई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार पूज्य गुरु जी के प्रयासों से लाखों लोग नशा छोड़ रहे हैं और उनके घरों में खुशियां लौट रही हैं। वहीं ‘सेफ मुहिम’ के तहत नशा छोड़ने वालों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा पौष्टिक आहार, जिसमें आॅर्गेनिक प्रोटीन, काले चने, इसबगोल, सूखे मेवे आदि शामिल होते हैं, की किटें दिए जाने पर भी प्रकाश डाला गया। वहीं पूज्य गुरु जी के गीत ‘आशीर्वाद मांओं का’ व ‘जागो देश दे लोको’ के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। पावन भंडारे के नामचर्चा सत्संग की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में सेवादारों ने लंगर-भोजन और प्रशाद खिला दिया। Sirsa News
सत्संग में आने से जन्मों-जन्मों के पाप कर्म कट जाते हैं: पूज्य गुरु जी
एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे की बधाई देते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि परमपिता परमात्मा आपको शक्ति दें कि आपका गुरुमंत्र में ध्यान लगे, राम जी के चरणों में ध्यान लगे। आप लोग राम, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब की याद में बैठें। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों का नशा छुड़वाएं, बुराईयां छुड़वाएं, ताकि आप लोगों के घरों में ज्यादा खुशियां आएं। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब इंसान सत्संग में आता है तो उसके जन्मों-जन्मों के पाप कर्म कट जाते हैं। संत पीर-फ़कीर जब सत्संग करते हैं तो वहां अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा खुद विराजमान होते हैं।
वैसे तो वो कण-कण, जर्रे-जर्रे में होते हैं, लेकिन सत्संग के समय वो जाहिरा तौर पर भी वहां विराजमान होते हैं। जहां राम-नाम की कथा कहानी चलती है वहां भगवान की शक्ति ज्यादा होती है और वहां जो आकर सत्संग को ध्यान से सुनता है उसे कोई कमी नहीं रहती। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि बात सुनकर अमल करने की है, अगर उस समय आपका ध्यान कहीं और होता है तो आप अपने भयानक कर्म नहीं काट पाते और मनुष्य भगवान की आने वाली खुशियों से खाली रह जाते हैं। इसलिए सत्संग में सभी को ध्यान से और शांति से बैठना चाहिए। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि सत्संग में हर रोज सभी को ज्ञान मिलता हैै और भगवान के नाम में ध्यान जमाने के लिए सबसे पहले ध्यान का शुद्धिकरण करना पड़ता है।
जन कल्याण परमार्थी शिविर में हजारों ने उठाया लाभ | Sirsa News
पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा दिवस की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में विशाल जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में आस-पास के हजारों मरीजों ने शामिल होकर इसका फायदा उठाया। कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को उचित परामर्श दिया।



कैंप की शुरूआत उपस्थित चिकित्सकों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा व अरदास बोलकर की। कैंप में चैकअप कराने वाले मरीजों को विभिन्न प्रकार के टेस्ट पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। इसके अलावा मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें डेरा अनुयायियों की ओर से रक्तदान कर पावन भंडारे की खुशियां मनाई गई। Sirsa News
Karnataka: कर्नाटक की साध-संगत ने इस तरह मनाया पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह