भंडारे को लेकर साध-संगत में खासा उत्साह, घर-घर जाकर दे रहे निमंत्रण
- पूज्य गुरु जी यूपी आश्रम से साध-संगत को फरमाएंगे रूहानी वचन
- 63 जरूरतमंद परिवारों को 1 माह का राशन भी किया जाएगा वितरित
दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली प्रदेश की साध संगत 12 फरवरी रविवार को सच्चे दाता रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महा रहमोकर्म माह का पावन ‘एमएसजी भंडारा’ जापानी पार्क एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, रोहिणी दिल्ली, नजदीक ईएसआई डिस्पेंसरी में धूमधाम से मनाएगी। पावन एमएसजी भंडारे पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उत्तर प्रदेश के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को संबोधित करेंगे। सत्संग का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें:– संयम, कैसे रखें, पूज्य गुरु जी ने बताया आसान तरीका
जिसमें पूज्य गुरु जी लोगो को नशे व सामाजिक बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दिलाएंगे। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है और राज्य कमेटी भंडारे कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय डेरा अनुयायियों में पावन भंडारे की खुशी में होने वाले रूहानी सत्संग को लेकर इस कदर खुशी का माहौल है कि वो घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है।
जिक्रयोग है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने 28 फरवरी 1960 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को गुरु गद्दी की बख्शीश कर अपना रूप बनाया। इसलिए इस महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एमएसजी महा रहमोकर्म माह के रूप में मनाती है। जिसमें डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 151 मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार देकर जरूरतमंदों की मदद करते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।