Budharwali: डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस का मौका
बुधरवाली। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के नामचर्चा सत्संग का आयोजन मौजपुर धाम बुधरवाली में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। राजस्थान की साध संगत में पावन नामचर्चा सत्संग को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। खेत खलियान के कार्यों में जुटे सेवादार आधुनिक तकनीक के जरिए नामचर्चा सत्संग का संदेश लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। MSG Bhandara
राजस्थान की साध संगत में भारी उत्साह, डेरा प्रबंधन ने पूरे किए सभी इंतजाम
डेरा प्रबंधन द्वारा मौसम को देखते हुए पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए गए हैं। सेवादार दिलराज इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा स्थापना दिवस की नामचर्चा सत्संग का आयोजन हर वर्ष अप्रैल माह में मौजपुर धाम बुधरवाली में किया जाता है। इस माह की 21 अप्रैल रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक नामचर्चा सत्संग का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम बुधरवाली में किया जाएगा। MSG Bhandara
विशाल स्तर पर होने वाली इस नामचर्चा को लेकर सेवादार तैयारी में जुट गए हैं। आश्रम में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है व दरबार को मनमोहक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। सेवादार बलजीत इन्सां ने बताया कि नाम चर्चा सत्संग में आने वाली साध संगत की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा की विभिन्न समितियां के सेवादार बुधरवाली पहुंच चुके हैं और अपनी-अपनी ड्यूटियों पर तैनात हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा, पेयजल, लंगर प्रसाद व कैंटीन के उचित बंदोबस्त किए गए हैं। MSG Bhandara
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चार बूथों पर बदली ईवीएम!