151वें कार्य के लिए पूज्य गुरु जी ने दान किए एक लाख 4 हजार रुपये

msg

परमार्थ के प्रणेता पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने एमएसजी भंडारे के अवसर पर मानवता भलाई के तीन और कार्यों की शुरूआत की। इस दौरान 151वें परमार्थी कार्य के तहत गरीब बस्तियों वाटर फिल्टर या आर.ओ. के माध्यम से स्वच्छ पानी मुहैया करवाने का कार्य शुरू किया। यह कार्य शुरू करने से पूज्य गुरु जी ने अपनी पुत्री आदरणीय रूह दी हनीप्रीत इन्सां के संग एक लाख 4 हजार रुपये का परमार्थ किया। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने एक अन्य कार्य पूरे परिवार के एक साथ बैठकर खाना खाने की मुहिम के तहत साध-संगत के साथ पिछले तीन दिनों से लगातार लंगर-भोजन ग्रहण कर इस शुभ रीत की शुरूआत की।

भंडारे पर समुन्द्रों के समुन्द्र कृपा दृष्टि मिलेगी: पूज्य गुरु जी

शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने करोड़ों साध-संगत को संबोधित करते हुए विशाल रूहानी सत्संग में पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आप सबको सच्चे दाता रहबर परम पिता कुल मालिक, दाता रहबर शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिन की और अवतार दिन को आगे से हमेशा मनाए जाने वाले ‘एमएसजी भंडारे’ की बहुत-बहुत बधाई, बहुत-बहुत आशीर्वाद।

मालिक से दुआ करते हैं कि जो आप बार-बार कह रहे हैं कि पाँच साल बाद मना रहे हैं आपके साथ मालिक रहमोकरम करे कि हर बार जब भी हम मनाएंगे जल्द से जल्द और जल्द से जल्द खुशियों से मालामाल मालिक आपको करे। अब आप एक दो भंडारों की नहीं समुन्द्रों के समुन्द्र कृपा दृष्टि के यहां से झोलियां भरकर ले जाएंगे। बस वो संभली रहें आपकी झोलियां में, आपके दामन में कोई दाग ना लगने पाए, आपका दामन फटने ना पाए, तो वचनों पर ठोक कर पहरा देते रहियेगा, ताकि ये समुन्द्रों के समुन्द्र एमएसजी भंडारे ई-स्पेशल हैं, एक्सट्रा स्पेशल रहेंगे।

पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। पंडाल में अनुशासन और तल्लीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि अगर सुर्इं भी गिरा दे तो उसकी भी आवाज सुनाई देती। एमएसजी भंडारे के शुभ अवसर पर लाखों सेवादारों ने पूरी साध-संगत को काजू कतली, मालपुड़े व बूंदी का प्रशाद व मटर पनीर की सब्जी वाला लंगर कुछ ही मिनटों में खिला दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।