बंसल कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया एमएसजी अवतार महीना
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर की बंसल कॉलोनी में रविवार शाम को ब्लॉक सरसा की साध-संगत की ओर से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र एमएसजी अवतार महीना बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के अलग-अलग जोनों व गांवों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया और गुरुयश का गुणगान किया। नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत के प्रेम के आगे बनाया गया पंडाल कम पड़ गया। Sirsa News
फूड बैंक मुहिम के तहत 7 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन | Sirsa News
नामचर्चा की समाप्ति पर जोन नंबर 3 से राजकुमार खुराना इन्सां के परिवार की ओर से एमएसजी अवतार महीने की खुशी में फूड बैंक मुहिम के तहत 7 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। वतार महीने की खुशी में आयोजित नामचर्चा को लेकर स्थानीय जोन की साध-संगत की ओर से नामचर्चा पंडाल में भव्य डेकोरेशन व स्वागत द्वारा बनाए गए थे। रविवार शाम 6 बजे ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही व पवित्र नारा तथा अरदास बोलकर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत की गई। Sirsa News
इसके पश्चात कविराजों ने जन्ममाह से संबंधित अनेक सुंदर शब्दों व कव्वालियों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। कविराजों द्वारा बोले गए भजन सच्चा सौदा तोलना ते मीठा मीठा बोलना…, सतगुरु का जन्मदिन आ गया सुनो संगते…, हमें मिल गया मुर्शिद प्यारा…, जात मजहब का झगड़ा शाह सतनाम जी आन मिटाया… आदि सुंदर भजनों पर साध-संगत ने नाचगाकर खुशियां मनाई।
नामचर्चा में पहुंची साध-संगत का आभार जताया
तत्पश्चात पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड अनमोल वचनों को चलाया गया, जिसे साध-संगत ने बड़ी श्रद्धा भाव से श्रवण किया। सुमिरन कर व प्रसाद बांटकर नामचर्चा का समापन किया गया। अंत में जोन नंबर तीन के प्रेमी सेवक तिलक राज इन्सां ने नामचर्चा में पहुंची साध-संगत का आभार जताया। नामचर्चा में ब्लॉक के सभी जोनों से प्रेमी समिति के अलावा बड़ी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया।
ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे 85 मैंबर बहन रोजी इन्सां व 85 मैंबर पालाराम सचदेवा इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को पवित्र नारा लगाकर अवतार महीने की बधाई दी। साथ ही उन्होंने ब्लॉक सरसा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की सराहना करते हुए साध-संगत का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने जन्ममाह की खुशी में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का भी आह्वान किया तथा पौधारोपण के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। Sirsa News
Sahara Group News : सहारा समूह के निवेशकों को दी वित्त मंत्री ने बड़ी खुशखबरी!