‘एमएसजी नौ बर नौ ग्रैंड इवेंट्स’ की भव्य शुरूआत

MSG 9bar9, Grand Events, Program, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda

रूहानियत के साथ मनोरंजन भी हो रहा है | MSG 9bar9 

सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 50वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य में ‘एमएसजी नौ बर नौ ग्रैंड इवेंट्स’ (MSG 9bar9) का आयोजन किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम के पहले दिन ‘ड्रामा नाईट’ हुई, जिसमें मंच से जुड़े कलाकारों ने एकांकी व कोरियोग्रॉफी के माध्यम से समाज भलाई का संदेश देते कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पहले दिन 10 लाख से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की और डॉ. एमएसजी के अवतार दिवस की खुशियां मनाई।

पहले दिन पहुंचे 10 लाख से अधिक श्रद्धालु | MSG 9bar9

  • शाह सतनाम जी धाम स्थित मुख्य सत्संग पंडाल में भव्य मंच तैयार किया गया था।
  • कार्यक्रम के शुभारंभ पर डॉ. एमएसजी ने अनोखे अंदाज में स्टेज पर एंट्री की।
  • सत्संग पंडाल को विद्युत चलित लडिय़ों से भव्य तरीके से सजाया गया था।
  • कार्यक्रम के आरंभ में सादगी पूर्ण ढंग से 2 शादियां हुई।
  • इससे पूर्व पूज्य गुरुजी ने 2610 लोगों को गुरुमंत्र-नामशब्द प्रदान किया।

‘नजरिया’ का हुआ मंचन | MSG 9bar9

कार्यक्रम के आरंभ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के बच्चों ने हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए रोमांचक डांस प्रस्तुत किया। पार्टी धूमधाम से तथा अन्य गीतों पर आधारित इस प्रस्तुति में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात वन एक्ट प्ले(एकांकी) ‘नजरिया का मंचन हुआ, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार एक अय्याशी करने वाले की आंखें चली जाती है और जब उसके आंखें लगती है तो उसकी नजरें ही नहीं लौंटती बल्कि उसका नजरिया भी बदल जाता है।

‘इन्सां’ एकांकी की प्रस्तुत | MSG 9bar9

तत्पश्चात उत्तर प्रदेश ‘इन्सां’ एकांकी प्रस्तुत की, जिसमें हिन्दू मुसलमानों के दंगे फसाद में फसे एक अंधा भिखारी व सुख दुआ समाज (किन्नर) द्वारा उन पर किए गए कटाक्षों को बेहतरीन तरीके से मंचित किया गया। अंधा भिखारी उन्हें समझाता है कि वे डॉ. एमएसजी की शिक्षाओं से प्रेरणा लें और जात पात के झगड़े में ना पड़ कर सच्चे इंसान बनें।

‘वेश्या से शुभदेवी तक का सफर’ | MSG 9bar9

  • चौथी प्रस्तुति छात्राओं द्वारा कोरियोग्रॉफी ‘वेश्या से शुभदेवी तक का सफर’ का मंचन किया गया।
  • गुरुजी द्वारा चलाई मुहिम ‘शुभदेवी’ से प्रभावित होकर वेश्यावृत्ति में धकेली जा रही लड़की किस भांति शुभ देवी बन जाती है
  • और उसका परिवार बस जाता है।
  • कोरियोग्रॉफी के अंत में 2 परिवार भी मंच पर आए,
  • जिन्होंने शुभ देवी मुहिम के तहत शादियां करवाई है।
  • इस कोरियोग्रॉफी ने सबकी आंखें नम कर दी।

पांचवी प्रस्तुति ‘वचन’ एकांकी | MSG 9bar9

पांचवी प्रस्तुति ‘वचन’ एकांकी थी, जिसमें दिखाया गया कि अमेरिका से आया एक लड़का अपने परिवार से पूज्य गुरुजी व डेरा सच्चा सौदा के बारे में तर्क वितर्क करता है और उसके दादा-दादी तथा माता-पिता उसे पूज्य गुरुजी द्वारा करवाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों व डेरा सच्चा सौदा के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां देकर निरूत्तर कर देते हैं।

‘जिस तन लागे, सो ही जाने’ | MSG 9bar9

  • छठी प्रस्तुति हरियाणा के कलाकारों द्वारा ‘जिस तन लागे, सो ही जाने’ का भावपूर्ण मंचन किया गया,
  • दृढ़ विश्वास के साथ डेरा सच्चा सौदा आए वृद्ध का मृत नवजात बच्चा पुर्नजीवित हो उठा।
  • इस भावपूर्ण प्रस्तुति के समापन पर भटिंडा निवासी बिंद्र सिंह व उसका पुत्र बूटा सिंह भी मंच पर आए,
  • जिनके साथ यह घटना घटित हुई है।

वन एक्ट प्ले ‘बांगड़ टू बिलोचिस्तान’ | MSG 9bar9

सातवीं व अंतिम प्रस्तुति वन एक्ट प्ले ‘बांगड़ टू बिलोचिस्तान’ जिसमें दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बैठे बिलोचिस्तानी पिता पुत्रों की दशा का मंचन किया गया, जो अपने सतगुरु के दर्श के लिए सरसा आते हैं तथा मुश्किलों का सामना करने के बाद पूज्य गुरुजी के दर्शन करते हैं।

भगवान का शुक्राना कभी बंद ना करो | MSG 9bar9

  • समापन अवसर पर पूज्य गुरुजी ने कहा कि ड्रामा उसे कहते हैं।
  • जिसमें ज्यादातर एक्ट हो परंतु यहां राम की कृपा की, सच्चाई की बात दिखाई गई है, जो बड़ा मुश्किल है।
  • अलग अलग राज्यों के कलाकारों ने बड़े खूबसुरत ढंग से एक्ट प्रस्तुत किए हैं।
  • उन्होंने कहा कि रूहानियत के साथ साथ मनोरंजन भी हो रहा है,
  • जिससे मन बैठा रहे और प्रीत राम से लगी रहे।
  • जिनके दृढ़ इरादे होते हैं सतगुरु, मौल्ला पर दृढ यकीन होता है तो मुर्दे भी जिंदा हो उठते हैं।
  • पूरी दुनियां में ऐसे बहुत सारे उदाहरण है।
  • उस मालिक के पर उपकारों को कभी नहीं भूलना चाहिए।
  • धर्म जात पात इस धरती पर बनी है और हमें प्रभु-परमात्मा ने बनाया है।
  • भगवान का शुक्राना कभी बंद ना करो।

शनिवार को सजेगी संगीत की महफिल | MSG 9bar9

‘एमएसजी नौ बार नौ ग्रैंड इवेंट्स’ के तीसरे दिन शनिवार को सूफी संगीत की महफिल सजेगी। इस कार्यक्रम में प्रख्यात सूफी कलाकार कंवर गे्रवाल, पंजाबी कलाकार प्रगट भागू, नुरां सिस्टर्स, हरियाणवीं कलाकार अमित ढूल तथा डबवाली से गायिका पूजा इन्सां सहित पंजाब के अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।