Sri Ganganagar News: एमएससी में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली अंजली बंसल को मिलेगा स्वर्ण पदक

Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री की मेधावी छात्रा अंजली बंसल को स्वर्णपदक दिया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. वरुण माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से एमएससी केमिस्ट्री की मुख्य परीक्षा (वर्ष 2023) में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली अंजली बंसल पुत्री राजेश बंसल को विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में यह स्वर्णपदक मिलेगा। अंजली बंसल की इस उपलब्धि पर बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं विधायक जयदीप बिहाणी, महासचिव हिमांशु बिहाणी, निदेशक राजेंद्र राठी, शैक्षिक निदेशक डॉ. कविता चौधरी, प्राचार्य डॉ. वरुण माहेश्वरी, उप प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार एवं समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता जताते हुए छात्रा को बधाई दी है। Sri Ganganagar News

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here