IPL 2024: चेन्नई (एजेंसी)। रचिन रविंद्र की 37 रन, शिवम दुबे 38 रन और रवींद्र जडेजा 25 रनों की आतिशी पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। वहीं इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि महान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मैच में नहीं खेलेंगे। यूनिवर्स बॉस ने कहा कि धोनी टूर्नामेंट के बीच में ही ब्रेक लेंगे और यही कारण है कि उन्होंने सीजन की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है।
होली कब और क्यों मनाई जाती है? जानें, होली का इतिहास और महत्व | Holi Par Nibandh
धोनी आईपीएल के सभी मैच न खेलें |IPL 2024
क्रिस गेल ने जियो सिनेमा पर कहा कि हो सकता है कि एमएस धोनी आईपीएल के सभी मैच न खेलें। बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक हो सकता है। इसलिए ये फैसला है लेकिन एमएसडी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया | IPL 2024
रचिन रविंद्र की 37 रन, शिवम दुबे 38 रन और रवींद्र जडेजा 25 रनों की आतिशी पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले विकेट के लिय 38 रन जोड़े। चौथे ओवर में यश दयाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन पर आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया।
सातवें ओवर में रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने आर पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 15 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन जोड़े। अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 19 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 27रनों की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और पांच रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए अपनी टीम 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। शिवम दुबे ने 28 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 17 गेदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की ओर से कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिये।
यश दयाल और कर्ण शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले युवा बल्लेबाज अनुज रावत 48 रन और दिनेश कार्तिक के नाबाद 38 रनों की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 174 रनों का लक्ष्य दिया है। उधर सीएसके वर्सेस आरसीबी के इस मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 349 रन बोर्ड पर लगाए, मगर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। आईपीएल के इतिहास में बिना किसी अर्धशतक के यह एक मैच में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
आज यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट लिये 41 रन जोड़े। पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर ने दो विकेट झटकते हुए आरसीबी को बैकफुट पर ला दिया। डुप्लेसी 23 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुये। वहीं रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर निपटाकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। विराट कोहली ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान विराट ने टी-20 में अपने 12 हजार रन भी पूरे किये। विराट को भी मुस्तफिजुर ने रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। इसके बाद मुस्तफिजुर ने कैमरून ग्रीन को 18 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।