इराक में सांसदों ने संसद सत्र में शामिल होने से किया इंकार

MPs in Iraq refuse to attend parliament session
मॉस्को l इराक के सांसदों ने कोरोना वायरस(कोविड 19) के खतरे को ध्यान में रखते हुए संसद के सत्र में शामिल होने से इंकार किया है। इराकी शफाक न्यूज एजेंसी ने संसदीय सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि संसद का सत्र निकट भविष्य में कब आयोजित किया जायेगा , अलबत्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संसदीय बैठक की संभावनाएं तलाशी जा रही है। सूत्रों के अनुसार देश के 30 से अधिक सांसद कोरोना की चपेट में आये हैं और इनमें से कुछ अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। इराक में अब तक 45,402 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 1756 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि 21,000 से अधिक लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में कर्फ्यू लगातार प्रभावशील है तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं निलंबित है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।