हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश सांसद सुनीता ...

    सांसद सुनीता दुग्गल ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उद्घाटन

    Sunita Duggal, Jan-Aushadhi-Yojana

    Jan Aushadhi Yojana | जन औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए पीएम की ओर से सौगात

    • जिला सरसा में खोले जा रहे हैं पांच जन औषधि केंद्र

    सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Yojana) गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ी सौगात है। जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्ेश्य जन-जन तक रियायत दरों पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जन औषधि केंद्र से जिला के नागरिकों को लाभ होगा और गरीब लोग सस्ती दरों पर दवाइयां खरीद सकेंगे।
    सांसद शनिवार को शहर में परमार्थ कालोनी स्थित जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने उपरांत लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने औषधि केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र संचालक से उपलब्ध दवाइयों बारे जानकारी ली। यहां पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और सांसद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीजेपी नेता प्रदीप रातूसरिया, अमन चौपड़ा, भूपेश महता, सतबीर सिंह सभ्रवाल, धनराज स्वामी, कमल भाटी, पवन, सोनू सैनी, सुशील गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

    जन औषधि केंद्र पर मिलेगी रियायत दरों पर दवाइयां | Jan Aushadhi Yojana

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद व गरीबों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र खोलकर एक हितकारी कदम उठाते हुए गरीब लोगों को सौगात दी है।

    • इन केंद्रों से गरीब तबके के मरीजों के लिए रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
    • जन औषधि केंद्र पर सैंकड़ों प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
    • मरीज चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयों की पर्ची दिखाकर दवाएं ले सकता है।
    • देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।
    • इसी कड़ी में सरसा शहर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया है।
    • सरसा जिला में पांच जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
    • औषधि केंद्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए जिलावासियों को शुभकामनाएं दी।
    • इन जन औषधि केंद्रों का लाभ आम जन मानस को मिलेगा।

    उन्होंने 8 मार्च को खारियां में होने वाली प्रगति रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि रैली की तैयारियों में पूरा संगठन एकजुटता के साथ जुटा हुआ है और इस रैली में भारी जन समूह उमड़ेगा। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रैली में सरसा जिला को अनेकों सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के समक्ष जिला की मांगों को रखा जाएगा।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।