खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सांसद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच ने घुटनों पानी में चलकर मोटरबोट पर सवार होकर यमुना में बढ़े जलस्तर के चलते चहुंओर से पानी से घिरे जाजल टोंकी के ग्रामीणों के पास पहुंचे। सांसद व उपायुक्त ने ग्रामीणों का हौंसला बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को वहां से सुरक्षित स्थान पर लेकर जाने को प्रोत्साहन भी दिया, किंतु ग्रामीणों ने कहा कि स्थिति अभी खतरे से बाहर है इसलिए वे अभी यहीं रहेेंगे। Kharkhoda News
जाजल टोंकी के चारों ओर यमुना का पानी भरने की सूचना मिलते ही सांसद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच अन्य अधिकारियों के साथ फौरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का गंभीरता से जायजा लिया, जिसके लिए वे स्वयं यमुना के पानी में उतर गए। पानी में पैदल चलते हुए वे मोटरबोट तक पहुंचे, जिस पर बैठकर वे ग्रामीणों के पास गए। उन्होंने ग्रामीणों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए खूब जोर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने फिलहाल वहीं रहना स्वीकार किया। Kharkhoda News
जाजल टोंकी के ग्रामीणों ने सांसद व उपायुक्त के समक्ष मांग रखी कि उनके गांव में अभी बिजली की सुचारू व्यवस्था करवाते हुए शराब के ठेके को बंद करवा दिया जाए। सांसद ने मौके पर ही संबंधित आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए। साथ ही उन्होंने शराब का ठेका भी कुछ दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन हर वक्त लोगों के साथ है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। Kharkhoda News
उपायुक्त ललित सिवाच ने भी लोगों से धैर्य कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की जान-माल व पशुधन की सुरक्षा है। इसके लिए सभी प्रबंध किये गये हैं। लोगों को भयभीत नहीं होना चाहिए। प्रशासन 24 घंटे हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। हर स्थिति में प्रशासन व सरकार लोगों के साथ है। उन्होंने गांवों के सरपंचों से भी विशेष बातचीत करते हुए स्थिति की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें:– जन-सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: हनुमानगढ़ के रिकी को एक लाख का पुरस्कार