रीवा l मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जनार्दन मिश्रा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार काे संरक्षण देने के मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। मिश्रा का रीवा जिले में मीडिया से संबंधित एक कार्यशाला के आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे सरपंच द्वारा 15 लाख रुपयों तक के भ्रष्टाचार को एक तरह से जायज बता रहे हैं। वे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि यदि सरपंच 15 लाख रुपए तक का भ्रष्टाचार करता है तो इस पर बात मत करिए। यदि इससे अधिक का भ्रष्टाचार करता है तो बात करिए।
मिश्रा ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वो 07 लाख रुपए चुनाव में खर्च करके आया है। इसके बाद 07 लाख रुपए ही अगले चुनाव के लिए चाहिए और महंगायी और बढ़ गयी तो 01 लाख रुपए और जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार या गड़बड़ हो, तो यह समझ में आता है। इस पर बात करिए। श्री मिश्रा यह भी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि यह परिस्थिति है।
लगभग 40 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही इस संबंध में रोचक टिप्पणियां भी देखने को मिल रही हैं। एक पत्रकार ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि सांसद को लगे हाथ यह भी बता देना चाहिए कि बाकी ”माननीयों” का कहां तक का भ्रष्टाचार नहीं मानते हैं वे। इस तरह की अनेक रोचक टिप्पणियां इस वीडियो के साथ देखने में आ रही हैं।
प्रशांत
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।