सांसद मीत हेयर ने 2 करोड़ की लागत वाले प्रॉजैक्टों का रखा नींव पत्थर

Barnala News
Barnala News: सांसद मीत हेयर ने 2 करोड़ की लागत वाले प्रॉजैक्टों का रखा नींव पत्थर

97 लाख रूपये की लागत से होगा हंड्याया की 4 सड़कों का काम | Barnala News

  • संघेड़ा में 70 लाख की लागत वाले स्टेडियम का रखा नींव पत्थर

बरनाला (सच कहूूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: पंजाब सरकार द्वारा बरनाला के विकास कार्यों के लिए करोड़ों के फंड स्वीकृत किए गए हैं। इन फंड से जहां शहर व गांवों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, वहीं करोड़ों की लागत से सड़कों की मुरम्मत व कई सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरु हो रहा है। उपरोक्त शब्द सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को बरनाला और हंड्याया में सड़कों के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखने दौरान कहे।

उन्होंने आज धनौला खुर्द रोड और खुड्डी रोड, हंड्याया तक की सड़कों के करीब 97 लाख की लागत वाले नवीनीकरण के काम का नींव पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि डाक घर से बठिंडा रोड 32.40 लाख, डाकघर से गुरुद्वारा नौवीं पातशाही मेन 21.60 लाख, आॅटो स्टैंड से धनौला खुर्द 24 लाख, डाक घर से वाईएस स्कूल रोड 20 लाख व कुल 97 लाख से चार सड़कों के नवीनीकरण का काम होगा। इस दौरान उन्होंने वालमीकि चौंक बरनाला में वालमीकि चौंक से अग्रसैन चौंक तक की सड़क के नवीनीकरण के 24 लाख की लागत वाले काम का नींव पत्थर रखा। Barnala News

मीत हेयर ने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा करीब 25 करोड़ रुपये के बरनाला हलके की सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें सड़कों की मुरम्मत व सड़कों को चौड़ा करने के काम शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने संघेड़ा में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक स्टेडियम का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की बहुत समय से मांग थी कि यह स्टेडियम बनाया जाए, जिसका काम करीब 70 लाख की लागत से करवाया जाएगा।

मीत हेयर ने पौधे लगाकर की मिन्नी जंगल लगाने की शुरुआत | Barnala News

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्रेम प्रधान मार्केट के पिछली तरफ नगर सुधार ट्रस्ट की जगह में पौधे लगाकर जंगल लगाने की शुरुआत की। इस मौके उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि यह अब कूड़े के ढ़ेर नहीं, बल्कि हरा भरा जंगल होगा। इस मौके चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट राम तीर्थ मन्ना ने कहा कि यह मिनी जंगल ट्राईडैंट ग्रुप के सहयोग से लगाया जा रहा है।

कृषि हादसे में मृतक किसान के परिवार को सौंपा 2 लाख का चैक

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बरनाला में कृषि हादसे का शिकार हुए गांव जोधपुर के किसान सतनाम सिंह की पत्नी को 2 लाख रूपये का चैक सौंपा। गांव जोधपुर के किसान सतनाम सिंह की अपने खेत में स्टार्टर में करंट आने से मौत हो गई थी। इस मौके माकेर्ट कमेटी बरनाला के सचिव कुलविन्दर सिंह भुल्लर भी उपस्थित थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– समाधान दिवस में आईं 115 शिकायतें, 11 का हुआ निस्तारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here